Deoria news, गोडवली , विद्यालय में हुई चोरी लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए चोर
Deoria today news
गोढ़वली विद्यालय में हुई चोरी, लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए चोर।
देवरिया।
मईल, थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय ग्राम गोडवली विद्यालय के कमरे का चूरू ने ताला तोड़कर विद्यालय में रखा स्मार्ट टीवी सहित अन्य सामान उठा ले गए विद्यालय के प्रधानाध्यापक लल्लन प्रसाद ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा कि शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे तो देखा कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे अलमारी का भी लॉक तोड़ दिया गया था बगल के कमरे में लगा हुआ स्मार्ट टीवी जो बच्चों को पढ़ने के लिए आईटीआई के लाखों रुपए के समान दो सीलिंग फैन सहित कई सामान कर चुरा ले गए हैं बगल के रसोई घर का ताला तोड़कर रखा हुआ सिलेंडर चूल्हा 8 बोरी गेहूं 12 बोरी चावल भी लेकर चले गए इस संबंध में तुम्हारी थाना अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है



