Deoria news, यात्री का छुटा बैंग स्टेशन अधीक्षक ने लौटाया
Deoria today news
यात्री का छूटा बैग स्टेशन अधीक्षक ने लौटाया।
देवरिया।
सलेमपुर। रेलवे की तत्परता व ईमानदार कार्रवाई का उदाहरण शनिवार को लार रोड स्टेशन पर देखने को मिला। एक यात्री का छूटा बैग स्टेशन अधीक्षक द्वारा सुरक्षित रुप से वापस किया गया।
भागलपुर ब्लाक के देवरिया गाँव निवासी अखिलेश यादव शनिवार की सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस से लार रोड से गोरखपुर जा रहे थे, तभी उनका बैग लार रोड स्टेशन पर छूट गया, बैग छूटने का एहसास होने पर अखिलेश ने सलेमपुर स्टेशन पर सूचना दी, जहां से लार रोड स्टेशन अधीक्षक से संपर्क किया गया, लार रोड स्टेशन अधीक्षक अमरनाथ तिवारी ने बैग को सुरक्षित अपने पास रखा और यात्री अखिलेश के आने पर पूरी सत्यापन प्रक्रिया के बाद बैग सौंप दिया गया, अपना बैग व उसमें रखा सारा समान वापस मिलने पर अखिलेश ने रेलवे का आभार व्यस्त किया है।



