आजमगढ़ में मनरेगा से गांधी नाम हटाने के विरोध में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Congress press conference in Azamgarh against the removal of Gandhi's name from MNREGA

आज़मगढ़। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने तथा इसके मूल स्वरूप और प्रमुख प्रावधानों में बदलाव के फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज़मगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा कि मनरेगा करोड़ों गरीब और ग्रामीण परिवारों के लिए रोज़गार की संवैधानिक गारंटी है। इस ऐतिहासिक योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना भाजपा सरकार की गांधी-विरोधी और गरीब-विरोधी सोच को उजागर करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ‘विकसित भारत ग्राम जी’ जैसे नए नाम के माध्यम से मनरेगा को उसकी आत्मा से अलग करने की कोशिश कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार सुनियोजित तरीके से मनरेगा को कमजोर कर रही है। काम के दिनों की गारंटी को व्यवहारिक रूप से सीमित किया जा रहा है, मज़दूरी भुगतान में अनावश्यक तकनीकी बाधाएं खड़ी की जा रही हैं, राज्यों के अधिकारों में कटौती की जा रही है तथा योजना को मांग-आधारित स्वरूप से हटाकर सरकारी नियंत्रण में लाने की साज़िश की जा रही है। इसका सीधा असर ग्रामीण मज़दूरों, महिलाओं और वंचित वर्गों पर पड़ेगा।कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा कि भाजपा सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उसे गरीबों के रोज़गार और महात्मा गांधी के नाम से इतनी परेशानी क्यों है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों से लेकर संसद तक आंदोलन तेज करेगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मनरेगा के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगी और इस जनकल्याणकारी योजना की रक्षा के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।इस अवसर पर रियाजुल हसन, अजीत राय, राहुल राय, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, बेलाल बेग, मो. आमिर, श्यामदेव यादव, मंतराज यादव, हरिओम उपाध्याय, मुन्नू मौर्य, शहज़ादे मिंटू, प्रदीप यादव, तुषार सिंह पालीवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



