Deoria news, वाहन चुराकर बेचने वाले सक्रिय ग्रुप को लार पुलिस ने किया गिरफ्तार
Deoria today news
वाहन चुरा कर बेचने वाले सक्रिय ग्रुप को, लार पुलिस ने किया, गिरफ्तार।
देवरिया।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के अभियान के तहत लार, पुलिस द्वारा शहजौर चौराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा बलिराम गुप्ता पुत्र अच्छेलाल गुप्ता निवासी रावतपारअमेठिया,
थाना लाल ने एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा इस वहां पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था पूछताछ में बलिराम गुप्ता ने अपने दो अन्य साथियों अंश कुमार उर्फ आदित्य कुमार पुत्र संजय पासवान निवासी भुडसुरी अजय कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी रावत पार अमेठिया के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराने की बात स्वीकार किया है अभियुक्तों के निशानदेही पर पुलिस ने राऊत पार अमेठिया से दो अन्य चोरी की हुई मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो एवं स्प्लेंडर प्लस बरामद की इन बाईको पर नंबर प्लेट नहीं था इस संबंध में लार थाना में मु0अ0स011/26 धारा, 317(2), 338,336(3) 340(2) बी एन एस के तहत, मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राम मूरत राम उपनिरीक्षक संतोष यादव मुख्य आर्थिक अशोक सिंह राकेश यादव आरक्षित दिवाकर अनिल और चंद्रभान आदि शामिल रहे।



