Azamgarh news:सांड़ के मारने से घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत
Azamgarh news:Man injured by bull dies during treatment

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़
लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के परसौरा जगदीशपुर खुर्द और बनारपुर सलहरा आदि गांवों में सांड का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोगों पर हमला कर रहे सांड के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना ही हुआ था कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे परसौरा जगदीशपुर खुर्द गांव में सांड ने 50 वर्षीय सीताराम चौहान पुत्र चिल्लर चौहान निवासी पियरी आजमगढ़, हाल मुकाम परसौरा जगदीशपुर खुर्द पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में सीताराम चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे उनकी मौत हो गई।ग्रामीणों के अनुसार उक्त सांड पहले भी कई लोगों को घायल कर चुका है। इसमें परसौरा जगदीशपुर खुर्द गांव के पवन उर्फ बंटी तिवारी, प्यारेलाल चौहान, कविराज चौहान, छविराज चौहान तथा बनारपुर गांव के शाह आलम उर्फ छोटू शामिल हैं।लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और दहशत है। लोगों का कहना है कि सांड के आतंक से निजात पाने के लिए प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सांड को पकड़वाकर गांव और क्षेत्र को इस खतरे से मुक्त कराया जाए।



