Azamgarh news:शीशम के पेड़ से लटकती मिली 22 वर्ष की युवती की लाश, मामला संदिग्ध

Azamgarh :Body of a 22-year-old girl found hanging from a rosewood tree, case suspicious

बरदह/आजमगढ़:बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रा कुटी में रविवार सुबह 22 वर्षीय युवती की लाश शीशम के पेड़ पे दुप्पटे के सहारे लटकती मिली शव। मृतका की पहचान अंजलि राजभर पिता राजेश राजभर के रूप में हुई, जो तीन भाइयों में एक बहन बर्रा गांव निवासी थी । सुबह 7.30 बजे लगभग राहगीर द्वारा सूचना मिली सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया जब लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी, गई जिसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मय हमरही दलबल के साथ पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया।मृतका की माता सुनीता ने बताया कि अंजलि 9 तारीख को सुबह 6:00 बजे घर से निकली थी। इसकी सूचना थाना पर पहले ही दे दी गई थी। पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है, कुछ दिन पूर्व 4/1/2026में इसकी शिकायत पत्र थाने पर देकर अवगत कराया गया था लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों का मानना है कि अब्दुल मन्नान जो वस्ती जिला के का रहने वाला हैं जो गांव में फेरी लगाता था आते जाते ही अपने प्रेम में फसा लिया बताया जा रहा हैं कि लड़की की मांग मे सिंदूर भी था,अंजलि के पिता राजेश राजभर अन्य प्रदेश में नौकरी करते हैं। मामले की चांच में जुटी पुलिस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button