Azamgarh news:बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन,केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल
बांग्लादेश में कथित हिंसा के विरोध में आज़मगढ़ में AAP का ज्ञापन कार्यक्रम

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
आज़मगढ़। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव की गरिमामय उपस्थिति में एवं जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने इस मुद्दे पर भारत सरकार की चुप्पी पर गंभीर सवाल खड़े किए।प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध लगातार हो रही हिंसा केवल किसी एक देश का आंतरिक विषय नहीं है, बल्कि यह मानवाधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और क्षेत्रीय शांति से जुड़ा गंभीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर हालात के बावजूद केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अब तक कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई न किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने आरोप लगाया कि जब भारत में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, विदेश मंत्री और अधिकांश मुख्यमंत्री हिंदू हैं, तब पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण बल्कि कायरता का परिचायक है, जिससे अत्याचारियों का मनोबल बढ़ रहा है।आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया से मांग की है कि वे संविधान के तहत अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दें कि:बांग्लादेश सरकार द्वारा हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की ठोस गारंटी मिलने तक भारत–बांग्लादेश के कूटनीतिक एवं व्यापारिक संबंध निलंबित किए जाएं।
भारत से बांग्लादेश को दी जा रही बिजली आपूर्ति पर तत्काल रोक लगाई जाए।
अडानी समूह सहित किसी भी भारतीय कॉर्पोरेट द्वारा बांग्लादेश को दी जा रही बिजली आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया जाए।बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में दिए जा रहे संरक्षण के विषय में केंद्र सरकार स्पष्ट और कठोर निर्णय ले।प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे संगठित हमले, मंदिरों का ध्वंस, महिलाओं एवं बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार तथा भय के वातावरण में जबरन पलायन की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं। आम आदमी पार्टी इस विषय पर भारत सरकार से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग करती है।जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि यदि भारत सरकार ने समय रहते निर्णायक कदम नहीं उठाए, तो इससे न केवल क्षेत्रीय शांति को खतरा उत्पन्न होगा, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय साख और नैतिक नेतृत्व पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगेंगे। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा देता है, न कि मौन रहने की।इस अवसर पर जिला प्रभारी कमलेश सिंह, शरद चंद राघव, हरेंद्र यादव, बाबूराम यादव, राम जनम यादव, अनिल यादव, रमेश मौर्य, दीनबंधु गुप्ता, उमेश यादव, अमरनाथ यादव, एम. पी. यादव, संतोष सिंह, अरुण मौर्य, पदम चौहान, छोटेलाल, अंगद यादव, बृजेश मोदनवाल, सोनू यादव, हरिनाथ, रूपेश विश्वकर्मा, पीयूष कुमार, नींबू लाल, संजय, रामबृक्ष यादव, महेंद्र राम, तनवीर रिज़वी, जीवन ज्योति, आशीष मौर्य, शनि गुप्ता, रानू यादव, उपेंद्र यादव, राम प्रसाद यादव, अजय, संतराज, आरिफ खान, जितेंद्र सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



