Azamgarh news:ग्राम जी बिल को लेकर बवाल, कांग्रेस का आरोप-भाजपा सरकार का तानाशाही रवैया उजागर
Azamgarh news :Uproar over Gramin Bill, Congress alleges BJP government's dictatorial attitude exposed

आज़मगढ़:ग्राम जी बिल और मनरेगा को लेकर विरोध कर रही कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आवाज़ दबाने का आरोप लगाया है।विरोध कार्यक्रम से पहले ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ समेत कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को घरों में नज़रबंद कर दिया गया।कांग्रेस का कहना है कि शांतिपूर्ण विरोध से घबराकर प्रशासन और पुलिस के ज़रिए दमन किया गया, जो लोकतंत्र के खिलाफ़ है। नज़रबंदी के बावजूद जिला कांग्रेस कमेटी ने रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा पर उपवास कर विरोध जताया।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि VB ग्राम जी बिल के ज़रिए मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म करने की साज़िश की जा रही है, जिससे गरीबों और मज़दूरों का रोज़गार प्रभावित होगा। मनरेगा समन्वयक अजीत राय ने कहा कि मनरेगा संविधान से मिला अधिकार है, इसे कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।जिला कांग्रेस कमेटी ने साफ़ किया कि मनरेगा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नज़रबंदी या दमन से उनका आंदोलन नहीं रुकेगा।कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यह संघर्ष सड़क से सदन तक जारी रहेगा।



