Azamgarh news:श्री शारदा, माता प्रसाद डिग्री कॉलेज मई खरगपुर श्रीरामगंज में हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन

Hindu conference was organised at Sri Sharda, Mata Prasad Degree College, May Kharagpur, Sriramganj.

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़
लालगंज ,आजमगढ़:श्री शारदा माता प्रसाद डिग्री कॉलेज मई खरगपुर श्रीरामगंज में हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन।मुख्य वक्ता आलोक जी , चीनी मिल संघ लिमिटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिकांत राय, मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पुजारी कन्हैया बाबा, ममता सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक आलोक जी ने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा ही राष्ट्रवाद की जननी है। सर्वे हिंदू सहोदरा। सभी हिंदू एक ही भारत मांता के पुत्र हैं। सामाजिक समरसता समाज को संगठित करने की औषधि है। संगठन में शक्ति होती है। संगठन के बल पर हम समाज और राष्ट्र की रक्षा कर सकते हैं। जातिवाद का जहर समाज को कमजोर कर रहा है। जाति के आधार पर भेदभाव करना पाप है। स्वस्थ जीवन के लिए वातावरण की शुद्धता आवश्यक है। हिंदी भाषा सभी उन्नतियों की मूल है। जिसके उत्तर में हिमालय, दक्षिण में समुद्र स्थित है ।उसका नाम भारतवर्ष है ।हम सभी उसकी संतति हैं। विवेकानंद का जीवन हिंदू संस्कृति की साक्षात प्रतिमूर्ति है‌। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे चीनी मिल संघ लिमिटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहा कि हिंदू धर्म अत्यन्त सहिष्णु है।इसमें त्याग की भावना निहित है। उदार या महान चरित्र वालों के लिए तो यह समस्त पृथ्वी ही कुटुंब के समान होती है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा, प्रधान रामचंद्र राम,झिनकू राम, सौरभ सिंह खनियरा, अवनीश उर्फ रिंकू राय, धर्म राज सिंह,मनोज राय ओपी राय ,दिलीप राय, बड़े बाबू मोतीलाल , ओंकार राम, ममता सिंह, सुमन, अनामिका सिंह ,नीतू सिंह, महेंद्र यादव सहित आदि लोगों ने हिंदू सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता चीनी मिल संघ लिमिटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने तथा संचालन मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button