Azamgarh news :सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित कर साइबर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित कर साइबर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना जहानागंज पर एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर उनकी आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया/व्हाट्सएप पर प्रसारित की गई। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर पीड़िता से फोन-पे के माध्यम से कुल ₹8000/- की धनराशि ठगी किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0 482/2024, धारा 66D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई तथा अभियुक्त रविन्द्र पाल का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक 11.01.2026 को निरीक्षक अपराध अखिलेश शुक्ल द्वारा अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त रविन्द्र पाल पुत्र मुलायम पाल,निवासी – ग्राम सकुली, थाना सेन्दरी, जिला निवाड़ी (मध्य प्रदेश) को रोडवेज बस स्टेशन मुबारकपुर से समय करीब 12:45 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक



