Azamgarh News: बिलरियागंज नगर पालिका चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी अबुल फैज ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

बिलरियागंज (आजमगढ़)
नगर पालिका परिषद बिलरियागंज से चेयरमैन पद के प्रत्याशी अबुल फैज ने रविवार को कस्बा कासिगंज, बिलरियागंज में अपने चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही और लगभग ढाई सौ लोगों ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान अबुल फैज के सामाजिक कार्यों की भी सराहना की गई। वक्ताओं ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी लगभग 2000 जरूरतमंद गरीबों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया था, जिससे क्षेत्र में उनकी एक संवेदनशील और जनसेवी छवि बनी है।
कार्यक्रम में बाबू जावेद खान (पूर्व प्रत्याशी, नगर पंचायत बिलरियागंज) तथा हाफिज मोहम्मद फैसल (सभासद) का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा गोपालपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मन्नान भाई, रियाज अहमद (पूर्व प्रधान), एजहार भाई सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना ताहिर मदनी साहब तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर सुहेल साहब और शकील भाई (टीवीएस एजेंसी, नसीरपुर) उपस्थित रहे। प्रत्याशी अबुल फैज द्वारा सभी अतिथियों का माला, बुके एवं अंगवस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अबुल फैज को चेयरमैन पद के लिए मजबूत प्रत्याशी बताते हुए उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। लोगों का कहना था कि यदि उन्हें नगर पालिका की जिम्मेदारी मिलती है तो क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button