Azamgarh news:निर्वाचक नामावली सुधार का मौका, 6 जनवरी से 6 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
Opportunity to correct electoral rolls, applications can be made from January 6 to February 6

आजमगढ़ 11 जनवरी:अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक-01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक-11.01.2026 को जनपद के सभी मतदेय स्थलों, ग्राम पंचायतों एवं वार्ड कमेटियों की बैठक आयोजित कर बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा निर्वाचक नामावली पढ़ कर सुनाया गया है।उक्त निर्वाचक नामावली में जिन मतदाताओं का नाम सम्मिलित नहीं है, अथवा नाम में कोई त्रुटि है, तो नाम सम्मिलित करने हेतु फॉर्म-6, मृतक / डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली से निकाले जाने हेतु फार्म-7, निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि को शुद्ध करने, डुप्लीकेट पहचान-पत्र प्राप्त करने एवं निवास परिवर्तन हेतु फार्म-8 भरा जाना है।उन्होंने जनपद के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील किया है कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के निर्देशानुसार दावें/आपत्ति दाखिल करने की तिथि दिनांक-06.01.2026 से दिनांक-06.02.2026 के मध्य बी०एल०ओ० के पास, तहसील कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, आजमगढ़ में उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली का निःशुल्क निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार फार्म भर कर जमा कर सकते है। उक्त सभी फार्म बी०एल०ओ० के पास उपलब्ध है तथा उक्त के अतिरिक्त अर्ह मतदाता voters.eci.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।



