Azamgarh news:शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाया गया यशवंत चौबे का जन्मदिन, ब्लॉक प्रमुख बनाने की उठी मांग

Yashwant Choubey's birthday was celebrated as a show of strength, and demands were raised to appoint him as block chief.

अहरौला/आजमगढ़:ब्लॉक प्रमुख पद के भावी प्रत्याशी यशवंत चौबे का जन्मदिन अहरौला क्षेत्र के करनपुर गांव में उनके समर्थकों द्वारा शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की मौजूदगी ने साफ संकेत दे दिया कि यशवंत चौबे की दावेदारी को लेकर जमीनी स्तर पर माहौल बन चुका है।कार्यक्रम के दौरान केक काटा गया और समर्थकों के लिए भोज का आयोजन किया गया। भले ही यशवंत चौबे इस मौके पर शारीरिक रूप से मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो कॉल पर समर्थकों से संवाद कर उनका आभार जताया।समर्थकों ने एक स्वर में कहा कि इस बार अहरौला से ब्लॉक प्रमुख पद पर यशवंत चौबे को देखना चाहते हैं। उनका कहना है कि समय और क्षेत्र की जनता की स्पष्ट मांग है कि ब्लॉक के नेतृत्व की कमान यशवंत चौबे को सौंपी जाए।कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और समर्थकों का उत्साह यह दर्शाता है कि आने वाले समय में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर अहरौला की राजनीति में हलचल तेज होने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button