Jabalpur news:जाको राखे साइयां… मार सके न कोय’ चरितार्थ, युवक के तीन आत्महत्या प्रयास नाकाम
Azamgarh news: 'Jaako Rakhe Saiyan... Mar Sake Na Koy' comes true, three suicide attempts of a youth failed

जबलपुर ब्रेकिंग:
जाको राखे साइयां… मार सके न कोय’ चरितार्थ, युवक के तीन आत्महत्या प्रयास नाकाम
जबलपुर के रेलवे प्लेटफार्म 6 पर एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। एक युवक ने तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन हर बार वह नाकाम रहा।जानकारी के अनुसार, युवक ने पहले ट्रेन से कूदने की कोशिश की। इसके बाद उसने ब्लेड से गला और हाथ-पेट पर वार किया, लेकिन उसकी जान नहीं गई। इलाज के लिए उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने पहली मंजिल से भी छलांग लगाने का प्रयास किया, लेकिन यह भी सफल नहीं हुआ।थाना प्रभारी जीआरपी संजीवनी राजपूत ने बताया कि रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।यह घटना जबलपुर के थाना जीआरपी क्षेत्र में हुई।बाईट: संजीवनी राजपूत, थाना प्रभारी जीआरपी
रिपोर्ट: वाजिद खान,



