जबलपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

Man arrested for smuggling illegal drug marijuana in Jabalpur

जबलपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी जोरो पर है …लगातार गांजा तस्करों द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर विक्रय किया जा रहा है… थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि क्राईम ब्रांच एवं माढ़ोताल थाना पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 किलो 43 ग्राम गांजा जप्त किया है जिसका बाजार मूल्य 2 लाख रुपए बताया जा रहा है।हालाकि 2 तस्कर अब भी फरार है जिनकी तलाश जारी है।बताया जाता है कि माढ़ोताल थाना पुलिस द्वारा दीनदयाल चौक पर जब पेट्रोलिंग कर रही थी तो शंकर मंदिर के पास 2 व्यक्ति 1-1 काले व कत्थाई रंग के पिट्ठू बैग लिये बैठे हुये दिखे जो पुलिस को देखकर असहज होकर बैग को छिपाने लगे जिनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने से दोनों को घेराबंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम अंकित रैकवार एवं किशन मलिक बताये… जिनकी तलाशी लेने पर 1-1 मोबाईल एवं दोनों अपने अपने पिट्ठू बैग के अंदर 4-4 पैकिटों में गांजा रखे मिले।हालाकि गांजा के संबंध में जब पूछताछ किया गया तो उड़ीसा से लाया जाना बताया गया…हालाकि 2 आरोपी फरार बताए जा रहे है जिसकी तलाश जारी है।

 

बाइट।वीरेंद्र पवार थाना पुलिस माढ़ोताल

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button