Azamgarh news:सज गई लाई चूड़ा और गट्टा की दुकानें

Laai Chura and Gatta shops are decorated

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़

लालगंज/आजमगढ़:मकर संक्रांति(खिचड़ी) का पर्व नजदीक आते ही क्षेत्र के बाजारों में लाई,चूड़ा,गट्टा आदि की दुकानें सज गई हैं ।खरीदारों की संख्या बढ़ने से बाजार गुलजार हो गए हैं । मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए क्षेत्र के बाजारों में लाई,भेली,चूड़ा,गंजी,ढूंढा सहित तमाम खाद्य सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं।नगर पंचायत कटघर लालगंज सहित अन्य बाजारों में खरीदारों के आने से चहल-पहल काफी बढ़ गई है। हर व्यक्ति बहन- बेटियों की खिचड़ी भेजने के लिए क्षमता के अनुसार खरीदारी कर रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button