Azamgarh news:पहले केवल हिंदू था लेकिन वोट बैंक ने बांट दी हिंदुओं में बिरादरी… अमरनाथ सिंह
Azamgarh news:Earlier there were only Hindus but vote bank divided the community among Hindus... Amarnath Singh

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़:
लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार गांव स्थित फेकू सिंह महाविद्यालय में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गांव की महिला लालसा देवी द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में अमरनाथ सिंह ने कहा कि ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य व शूद्र यह चार वर्ण में ही विभाजित कर समाज को चलाने के लिए पूर्व में किए गए थे।उसमें कोई जाति और बिरादरी नहीं थी लेकिन आज राजनीतिक पार्टिया अपने वोट बैंक के लिए हिंदू को हिंदू से बिरादरी में तब्दील कर दिए हैं।ग्राम विकास संयोजक प्रेम प्रकाश ने कहा कि सभी हिन्दू बराबर हैं कोई ऊंच या नीचा नहीं है।कार्यक्रम में रामनयन सिंह निरे ने तु हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा इंसान की औलाद है इंसान बनेगा की गीत से उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। गायक कलाकार फिरोज अहमद ने भी शायरी व गीत से लोगो क़ो लुभाया।कार्यक्रम को राजेश शुक्ला,नीरज सिंह, कमलेश सिंह,जवाहर मौर्य, रामनयन सिंह,नीरे सिंह सहित आदि लोगों ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर पारस यादव,रामनयन सिंह,निरे सिंह,डाक्टर गणेश सिंह, मुकेश सिंह,बबलू प्रधान, इंद्रजीत पाल,बब्बू सिंह, विजेंद्र सिंह,सोनू तिवारी, हनुमान पाल,नगर प्रचारक अखिल जी सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।इससे पूर्व आगंतुकों को माला पहनकर वांग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन विक्रमा सिंह ने किया।



