Azamgarh News: संविदा चालकों के लिए सुनहरा अवसर: आज़मगढ़ डिपो में भर्ती का ऐलान

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आज़मगढ़ डिपो में संविदा चालकों की भर्ती के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह भर्ती प्रदेश के मा. परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार की जा रही है, जिसमें योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
न्यूनतम योग्यता
संविदा चालक पद के लिए अभ्यर्थियों को निम्न योग्यताएं पूरी करनी होंगी—
लंबाई: न्यूनतम 5 फुट 3 इंच
आयु: न्यूनतम 23 वर्ष 06 माह
ड्राइविंग लाइसेंस: कम से कम 2 वर्ष पुराना (हैवी व्हीकल)
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 8वीं पास
वेतन एवं प्रोत्साहन
चालकों को भुगतान और सुविधाएं इस प्रकार प्रदान की जाएंगी।₹2.20 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान
प्रतिमाह 24 दिन ड्यूटी एवं 6000 किमी कार्य पूरा करने पर ₹4000 का अतिरिक्त प्रोत्साहन
पीएफ (PF) एवं नाइट भत्ता का लाभ
₹1.5 लाख का दुर्घटना बीमा कवर
परिवार के लिए फ्री पास की सुविधा
महत्वपूर्ण तिथि
भर्ती/चयन प्रक्रिया की तिथि: 19 जनवरी 2026
संपर्क सूत्र
अधिक जानकारी हेतु निम्न अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है—
अजय कुमार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, आजमगढ़ डिपो – मो. 8726005154
अशोक पाण्डेय, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, आजमगढ़ डिपो – मो. 8738092929
अशोक चौबे, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, आजमगढ़ डिपो – मो. 9120276942
सीनियर फोरमैन, आजमगढ़ डिपो – मो. 8726005823
संजय राही, बी.सी. – मो. 6387263626
आवश्यक सूचना
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण-पत्र के अनुसार ही ड्राइविंग लाइसेंस एवं आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि समान होना अनिवार्य है।
यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो परिवहन विभाग में संविदा चालक के रूप में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते संपर्क कर लाभ उठा सकते हैं।



