Deoria news, स्वास्थ्य सेवा मे लापरवाही क्षमय नहीं होगी सीएमओ

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी: सीएमओ
-जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की हुई बैठक।
देवरिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को धन्वंतरि सभागार में कार्यकारी समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य सूचकांको की रिपोर्ट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केंद्रों मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
सीएमओ ने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर शत प्रतिशत एनसीडी स्क्रीनिंग की जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव बढ़ाई जाए और लापरवाह आशा कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर उसकी रिपोर्ट जिले पर प्रेसित करें जिससे कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सीएचओ व पीएसपी से सम्बंधित ब्लाकों में सीएचओ-पीएसपी के सहयोग से फाइलेरिया मरीजों का एमएमडीपी प्रशिक्षण कराया जाए। उन्होंने पीएसपी से सम्बंधित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर पीएसपी सदस्यों के सहयोग से हो रही जागरूकता गतिविधियों व स्वास्थ्य शिविरों की सराहना किया। सीएमओ डॉ गुप्ता ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराएं। इस दौरान उन्होने हाईरिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की जांच संवेदनशीलता के साथ कराते हुए निगरानी बनाए रखने और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया।
बैठक में एसीएमओ डॉ.एसके सिन्हा, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्वनी पाण्डेय, डॉ विपिन रंजन, डीएमओ सीपी मिश्रा, डीपीएम पूनम गुप्ता, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, एचईओ लालवचन चौधरी, डीडीएम प्रमोद, एआरओ राकेश चंद्र सहित सहयोगी संस्था सीफार, यूनिसेफ़, यूपीटीएसयू के जिला प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button