जबलपुर: नहर किनारे महिला का शव, हत्या की आशंका
जबलपुर में फिर हत्या का मामला, अज्ञात आरोपी की तलाश जारी

जबलपुर में फिर एक महिला की हत्या कर दी गई। घटना पनागर थाना के ग्राम मुडिया बाइपास की है, जहां नहर किनारे सोमवार की दोपहर को एक महिला का शव मिला। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त में जुट गई। आसपास के गांव में जब पुलिस ने पूछताछ की तो मृतिका का नाम सुलोचना बाई के रूप में सामने आया। पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला मूलता कुडंम की रहने वाली थी।पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि सोमवार की दोपहर को ग्रामीणों ने सूचना दी कि नागपुर-रीवा बाइपास से करीब ढाई सौ मीटर दूर एक महिला का शव पड़ा हुआ है। पास जाकर देखा तो महिला के गले में नाखून के निशान मिले। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि संभवता महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। जबलपुर में एक बार फिर मर्डर हो गया है, यह जानकारी के बाद एएसपी जितेंद्र सिंह भी घटनास्थल पहुंचे।सुलोचना के पति ने पुलिस को बताया कि कुडंम के रहने वाले है। पनागर में बाइपास पर एक पोल्ट्री फार्म है, कुछ माह पहले पति,पत्नी और मृतिका के माता-पिता यहां आकर बस गए थे, और पोल्ट्री फार्म में ही काम किया करते थे। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला शनिवार की शाम को घर से बाहर निकली, फिर लौटकर घर नहीं आई।टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि महिला शनिवार की शाम बाजार जाने के लिए घर से निकली थी, देर रात तक जब वापस नहीं आई तो आसपास तलाश किया। टीआई के मुताबिक महिला के गले में जो निशान मिले है, वह यह बताते है कि संभवता किसी से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि
सोमवार को मु़डिया बाइपास के पास स्थित एक नहर के पास कुछ ग्रामीण जब निकल रहे थे, तभी उनकी नजर वहां पर महिला की लाश पर पड़ी। महिला जहां परिवार के साथ रहती थी, वहां से करीब दो किलोमीटर दूर उसका शव मिला है। फिलहाल पनागर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



