Azamgarh News: गांधी इंटर कॉलेज मालटारी प्रबंधकीय विवाद: प्रदेशीय अशासकीय प्रबंधक संगठन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक से की मुलाकात, 2 दिन में निर्णय का आश्वासन

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के गांधी इंटर कॉलेज मालटारी में चल रहे प्रबंधकीय विवाद को लेकर दूसरे दिन प्रदेशीय अशासकीय प्रबंधक संगठन का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालय पहुँचा। निदेशक के चेंबर में कई घंटों तक चली गहन गहमा-गहमी के बीच संगठन के पदाधिकारियों ने प्रबंधक मुकेश राय से जुड़े समस्त तथ्यों को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया।
संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने एक-एक कर अपने विचार रखते हुए कहा कि मामले में पूरी पारदर्शिता बरती गई है और सभी आवश्यक दस्तावेज, पत्रावलियां एवं साक्ष्य संयुक्त शिक्षा निदेशक के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। संगठन का स्पष्ट कहना था कि नियम और कानून के दायरे में रहकर ही समस्त कार्य किए गए हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी निदेशक को दी गई है।
प्रदेशीय अशासकीय प्रबंधक संगठन ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं की गई तो वे शासन स्तर तक अपनी बात मजबूती से रखेंगे। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रबंधक के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वहीं जहां कहीं भी गलती होगी उसका विरोध भी किया जाएगा। इस पूरे मामले को लेकर जब संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर से पत्रकार ने बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए तथ्यों और दस्तावेजों को गंभीरता से सुना गया है। उन्होंने कहा,
“मुझे सभी तथ्यों की विस्तृत जानकारी दी गई है। इस प्रकरण में गहन विचार-विमर्श और पत्रावलियों की जांच के लिए मैंने दो दिन का समय लिया है। जो भी तथ्य सही पाए जाएंगे, उसी के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।”
अब सभी की निगाहें संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्णय पर टिकी हैं कि दो दिन के भीतर इस प्रकरण में क्या निष्कर्ष निकलता है और किस दिशा में कार्रवाई होती है।



