Azamgarh news:कूटरचना व धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
The accused arrested for fraudulently getting the land registered through forgery and cheating.

बरदह/आजमगढ़:थाना बरदह पुलिस ने कूटरचना और धोखाधड़ी के जरिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07 दिसंबर 2025 को ग्राम सद्दोपट्टी निवासी रिंकू उर्फ रिंकी यादव पुत्री स्व. लक्षीराम यादव ने थाना बरदह पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके पिता की मृत्यु के बाद विपक्षीगणों ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत कूटरचित वसीयत तैयार कर उसके पिता को निःसंतान घोषित करा दिया और फर्जी दस्तावेजों के सहारे उनकी भूमि अपने नाम करा ली। जब वादिनी ने इस संबंध में विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस प्रकरण में थाना बरदह पर मु0अ0सं0 386/25 अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 506 भादवि के तहत पतिराम, सतिराम, वंशराजी, सुनील, दुर्गा एवं विशाल निवासीगण ग्राम सद्दोपट्टी, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई कार्रवाई के क्रम में आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को उपनिरीक्षक पुनीत कुमार श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा वांछित अभियुक्त सतिराम यादव पुत्र स्व. कुद्दन उर्फ रामनाथ, निवासी ग्राम सद्दोपट्टी, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ को उसके घर से करीब 12:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
सतिराम यादव पुत्र स्व. कुद्दन उर्फ रामनाथ, निवासी ग्राम सद्दोपट्टी, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
उपनिरीक्षक पुनीत कुमार श्रीवास्तव
कांस्टेबल पंकज यादव
(थाना बरदह, जनपद आजमगढ़)
पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



