Deoria news, पेनल्टी शूटआउट से सिवान में मऊ को हराया

Deoria today news

खेल अक्सर अपनी इच्छा से खेले जाते हैं जिससे मनोरंजन साथ तनाव कम होता है—मुख्य अतिथि यादवेन्द्र दिगम्बर चौधरी,

पेनाल्टी शूटआउट से सिवान ने मऊ को हराया
देवरिया।
जिला स्तरीय फुटबाल का चौथा क्वाटर फाइनल मैच के बीच खेला गया। इसमें मऊ और सिवान के बीच खेला गया ।जिसमें दोनों टीमों के बराबरी पर होने के कारण पेनाल्टी शूटआउट से सिवान ने मऊ को पराजित किया।
मैच शुरू होने के बाद हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी ।दूसरे हाफ में मऊ ने 7 वें मिनट में और सिवान ने मैच के 30 वें मिनट में गोलकर मुकाबले को बराबरी पर का दिया ।जिसके बाद फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ और सिवान विजेता रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि यादवेन्द्र दिगम्बर चौधरी,विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र चौधरी उर्फ साधु रहे।मुख्य मुख्य निर्णायक रिंकू ,लाइनमैन ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र भारती, कमेंटेटर सियाराम यादव,गोरखनाथ यादव और मिंटू रहे।इस दौरान उमेश यादव ,विजय शंकर रजक़ ,सरोज कुमार ,सतीश उज्जवल, जितेंद्र कुमार ,संतोष यादव, अखिलेश सिंह,मितेश सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, रणविजय कुमार, नरेंद्र यादव, ओमकार यादव ,प्रताप कुमार ,भरत ठाकुर, उमेश यादव, लाल विहारी ,संजीव यादव, सूर्य प्रकाश मिश्रा, नन्हे यादव, शिवम पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button