Azamgarh news:रियो वर्ल्ड एकेडमी में मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया

Azamgarh news:Makar Sankranti and Lohri festivals were celebrated with great pomp at Rio World Academy.

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़
लालगंज/आजमगढ़ नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित रियो वर्ल्ड एकेडमी मनौवा खनियरा में मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया । लोहड़ी जो कि पंजाबी समुदाय का प्रमुख त्यौहार है इसमें अग्नि व सूर्य की पूजा की जाती है तथा बच्चों ने नृत्य, संगीत के साथ पूजा को संपन्न किया। मकर संक्रांति हमारे उत्तर भारत का प्रमुख पर्व है। बच्चों ने पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया।लोहड़ी पूजा में विद्यालय के चेयरमैन पंचदेव सिंह के सानिध्य में डायरेक्टर संतोष सिंह, विशाल साहू (प्रधानाचार्य गोल्ड क्रेस्ट बीएड बीटीसी संस्थान) डाक्टर अपर्णा सिंह (प्रधानाचार्या रियो वर्ल्ड एकेडमी) श्रीमती पूजा मिश्रा ( हेड मिस्ट्रेस) आलोक जी जिला प्रचारक संघ सदस्य लालगंज समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा सभी बच्चों व नवागंतुक अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संतोष सिंह ने बताया कि यह त्यौहार एक सीबीएसई विद्यालय की नई शिक्षा नीति के मानकों को सर्वोपरि मान कर भारत की विविधता को आत्मसात करने का संदेश देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button