Azamgarh Murder : संपत्ति विवाद में पिता, भाई और दामाद ने मिलकर बेटे की पीट-पीटकर हत्या, बहू की हालत गंभीर

Azamgarh: Father, brother, and son-in-law beat their son to death over a property dispute; daughter-in-law is in critical condition.

आजमगढ़ जनपद के थाना मुबारकपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलो में संपत्ति विवाद को लेकर हुए पारिवारिक संघर्ष में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम अमिलो निवासी मोहम्मद ताहिर (उम्र लगभग 32 वर्ष) पुत्र हाफिजुर रहमान और उनकी पत्नी शबाना खातून के साथ बीती रात करीब 11:30 बजे उनके ही परिजनों द्वारा मारपीट की गई। आरोप है कि संपत्ति के विवाद को लेकर पिता, भाई और बहनोई सहित अन्य परिजनों ने मिलकर दंपति को बेरहमी से पीटा।मारपीट में मोहम्मद ताहिर और शबाना खातून को हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद दोनों को जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मोहम्मद ताहिर की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी शबाना खातून की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है।बताया जा रहा है कि पूर्व में शबाना खातून ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद मोहम्मद ताहिर को उनके पिता द्वारा संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था। इसी बात को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था, जो अंततः हिंसक रूप ले बैठा।घटना की सूचना पर थाना मुबारकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button