जबलपुर में बदमाशों का तांडव, देर रात घर पर बोला धावा
जबलपुर में पुलिसिंग पर सवाल, बदमाशों का आतंक कैमरे में कैद

जबलपुर में देर रात बदमाशों के आतंक का ऐसा वीडियो सामने आया है जो पुलिसिंग पर काला धब्बा ही माना जा सकता है…. भले जबलपुर पुलिस रोज़ रात में गश्त का दावा करे लेकिन पुलिस के तमाम दावों को बदमाशों ने धता बता दिया… घटना बेलबाग थाना क्षेत्र के कंजर मोहल्ले की है… यहां पुरानी रंजिश पर 10 से 12 बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया… बदमाशों ने पहले तो घर पर जमकर पत्थर चलाए और फिर लाठी, डंडे, धारदार हथियार लिए बदमाश तोड़फोड़ करने लगे… वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाशों ने कैसे घर के दरवाजे तोड़ दिए और यहां रखीं गाड़ियों में बुरी तरह तोड़-फोड़ कर दी… पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने घर की छत से छुपकर इस गुंडागर्दी का पूरा वीडियो बना लिया जिसके सामने आते ही पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे हैं… पीड़ित परिवार ने मामले में 8 से 10 आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई है… पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी आरोपियों को तलाशा जा रहा है…..
जबलपूर से वाजिद खान की रिपोर्ट



