Jabalpur news:जबलपुर में चोरी-छुपे बिक रहा चाइनीज मांझा, पुलिस की कार्रवाई
Jabalpur news :पतंग उड़ाने की परंपरा पर चाइनीज मांझे का ग्रहण

जबलपुर:मकरसंक्रांति पर हमारे देश की बहुत पुरानी पतंग उड़ाने की परंपरा चली आ रही है लेकिन बदलते भारत के साथ उस परंपरा में ग्रहण लगता नजर आ रहा है क्योकि जिस देशी धागे और मंझे से पतंग उड़ाई जाती है उसकी जगह चायनीज धागा और मांझा ले रहा है जिससे पशु पक्षी की जान तो जा ही रही है बल्कि इंसानों के कान गला हाथ भी चाइनीज मांझा काट कर उनकी जान भी ले रहा है,आसमान आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगें हमें बचपन की खुशियां लौटाती तो हैं परन्तु परेशानी ये है कि पतंग की वही डोर अब चाइनीज मांझे में बदल गई है जहां पर सूती धागे की जगह प्लास्टिक का धागा इस्तेमाल होने लगा है और इसका नतीजा यह है की ये खिलौना अब मौत की डोर बन गया है चाइनीज मांझा न सिर्फ इंसानों की जान ले, जबलपुर में कई दुकानों पर चीनी मांझे की जानकारी जुटा तो लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत औजार पूर्व गली नंबर 4 सुनील साहू कि दुकानदार ने चाइनीस मांझा मिल गया जिसकी कीमत लगभग ₹10000 हजार रुपए सुनील साहू ने बताया कि यह मांज कोतवाली थाने के आगे मोहम्मद हिदायत से खरीदना बताया पुलिस ने 2 गिरफ्तार करके अग्रिम कार्यवाही कर रही है चोरी छुपे बाजार में यह बिक रहा है,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



