Azamgarh news:अबुल फैज ने दिया मानवता बेमिसाल गरीबों को बता कंबल अमीरों को साल 

Azamgarh news:Abul Faiz gave unmatched humanity, giving blankets to the poor and years to the rich.

रोशन लाल आजमगढ़:

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज अंतर्गत चीनी छिछोरी निवासी अब्दुल ैज ने मानवता का परिचय देते हुए कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गरीब गरीबों के बीच में कंबल और अमीरों के बीच में साल का वितरण किया उनका यह अनूठा कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है बिलरियागंज बाजार की कासिमगंज बाजार में स्थित अपने कार्यालय पर उन्होंने लगभग 300 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया तो सैकड़ो लोगों के बीच साल का वितरण किया साथ ही साथ लोगों के बीच में आने वाले सन 2028 में होने वाले नगर पालिका परिषद गुलरियागंज के चुनाव में अध्यक्ष पद के भाभी प्रत्याशी होने की बात कहते हुए लोगों से वोट लेने का भी इशारा किया मामला कुछ भी हो लोगों की जुबान पर अपने इस मानवीय कार्य से अब्दुल ैज ए गए हैं और क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं गरीबों की बस्तियां में तो यहां तक चर्चा हो रही है की हमें अपने नगर का प्रत्याशी ऐसा ही चुना ा चाहिए जो जितने से पहले इतनी मानव सेवा कर सकता है वह जितने के बाद वह जितने के बाद पदासीन होते हुए एन जाने कितनी मानव सेवा और सामाजिक कार्य करेगा इसलिए बिलरियागंज की मजबूरी है अब्दुल ैज जरूरी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button