Azamgarh news:मकर संक्रांति पर सरावा में दो दिवसीय सिंह वाली बाल क्लब टूर्नामेंट का भव्य आयोजन
Azamgarh news:मकर संक्रांति पर सरावा में खेल और उत्साह का संगम

आजमगढ़ ठेकमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरावा में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दो दिवसीय सिंह वाली बाल क्लब टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ सुभासपा (व्यापार प्रकोष्ठ) राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र सिंह गुड्डू ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरावा संजय सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।शैलेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जो कि बहुत ही शुभ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और वे अपने स्वास्थ्य को भी अच्छा रख सकते हैं।इस टूर्नामेंट में विजेता टीम बैरीडीह, तवाक्कल आउटफिट छावनी, स्टार स्पोर्ट क्लब मुंब्रा, कटौली रही। मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह गुड्डू ने विजेता टीमों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।इस टूर्नामेंट के दौरान उपस्थित लोगों ने ग्राम प्रधान सरावा संजय सिंह की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और अपने घरों को चले गए।


