Mau news:पूर्वोत्तररेलवे सुरक्षितयात्रा हेतु रेलट्रैक की सुरक्षा हेतु रात्रीकालीन पेट्रोलिंग में जीपीएसट्रैकर से निगरानी
Mau today news
मऊ।वाराणसी।रेलवे प्रशासन द्वारा सर्दी के मौसम में सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन संचलन हेतु सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। इस दौरान रेलवे ट्रैक की रात्रिकालीन पेट्रोलिंग नियमित रूप से की जा रही है तथा उसकी
निगरानी के लिए रेलकर्मियों को ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जी.पी.एस.) ट्रैकर उपलब्ध कराये गये हैं।
पेट्रोलमैन जी.पी.एस. से लैस होकर पेट्रोलिंग का कार्य सम्पादित कर रहे है, जिससे संरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हुई है
तथा पेट्रोलिंग के दौरान ट्रैक में हुई कमियों की जानकारी देना आसान हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर 2686 जी.पी.एस.
ट्रैकर उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें वाराणसी मंडल पर 1216 जी.पी.एस.ट्रैकर उपलब्ध हैं । इस उपकरण में तीन शार्टकट बटन होते है, जिसमें समय की जानकारी के साथ सम्बन्धित सुपरवाइजर को कॉल कर
त्वरित सूचना देने में सुविधा होती है। इस ऑन लाइन मॉनिटरिंग से पेट्रोलमैन के रियल टाइम लोकेशन तथा पेट्रोलिंग
गति इत्यादि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसीने दी।



