Mau news:पुलिस ने घोसीकोतवाली में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित कर दिए निर्देश

Mau today news

घोसी।मऊ। कोपागंज क्षेत्र में स्वर्ण व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को लेकर घोसी कोतवाली परिसर में बुधवार को सर्राफा व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ घोसी जितेंद्र सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना तथा अपराधों की रोकथाम के लिए आपसी समन्वय स्थापित करना रहा।
बैठक के दौरान सीओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि सर्राफा व्यापारी समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनकी सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं। साथ ही कैमरों की गुणवत्ता अच्छी हो तथा उनका नियमित रूप से संचालन और रिकॉर्डिंग सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे समय रहते कार्रवाई संभव हो सके। उन्होंने व्यापारियों से पुलिस का सहयोग करने और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही।
बैठक में उपस्थित सर्राफा व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। व्यापारियों ने पुलिस से नियमित संवाद बनाए रखने और बाजार क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर वर्णकार व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल, आनंद बरनवाल उर्फ अंशु, कृष्णा मद्धेशिया, अनिरुद्ध वर्मा, जयप्रकाश वर्मा,शिव सेवक वर्मा, सुरेश मद्धेशिया, अवधेश वर्मा, श्रीराम वर्मा, अंशु गुप्ता, नारायण वर्मा, रंजीत वर्मा, भरत सिंह सहित बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button