Azamgarh News: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आम जनता को मिल रहा संजीवनी जैसा लाभ आयुष्मान कार्ड धारकों का नव ज्योति आई हॉस्पिटल में निःशुल्क नेत्र उपचार

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
बिलरियागंज, आजमगढ़।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक इलाज के अभाव में लाचार न रहे। इसी सोच को सार्थक करते हुए योजना का नारा है “बीमार नहीं रहा लाचार, हो रहा मुफ्त उपचार।”
यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत देशभर में 10 करोड़ से अधिक चयनित परिवारों तथा लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है। योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाता है, जिसका उपयोग सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज के लिए किया जा सकता है।
इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज क्षेत्र में स्थित नव ज्योति आई हॉस्पिटल (आनंद मेमोरियल स्कूल के पास) को भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि यहां आयुष्मान कार्ड धारकों के आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं उपचार किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सुविधा से अब उन्हें आंखों के इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ता और आर्थिक बोझ से भी मुक्ति मिली है।



