Deoria news, बाल विवाह मुक्त भारत के राष्ट्रीय अभियान को लेकर हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम
Deoria today news
बाल विवाह मुक्त भारत के राष्ट्रीय अभियान को लेकर हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम।
देवरिया।
आज दिनांक 14 जनवरी को नगरपालिका बरहज, जनपद देवरिया के परिसर में “बाल विवाह मुक्त भारत” राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करना तथा महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती श्वेता जायसवाल रहीं, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह न केवल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बाधित करता है, बल्कि उनके शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे बाल विवाह की किसी भी सूचना को संबंधित विभागों तक अवश्य पहुँचाएँ।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बच्चों के साथ बाल विवाह न करने एवं न होने देने की शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें बाल विवाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों, दंडात्मक कार्रवाई तथा सहायता सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्रीमती मीनू जायसवाल (मनोवैज्ञानिक) ने बाल विवाह से उत्पन्न मानसिक एवं भावनात्मक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। श्रीमती मंशा सिंह (जेंडर स्पेशलिस्ट) ने लैंगिक समानता, बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर विस्तार से जानकारी दी।
सुश्री अनुराधा राज (प्रभारी, चाइल्ड लाइन) ने चाइल्ड हेल्पलाइन की सेवाओं, शिकायत प्रक्रिया एवं आपातकालीन सहायता के बारे में बताया।
श्रीमती चांदनी मिश्रा (केस वर्कर) द्वारा केसवर्क से जुड़े अनुभव साझा किए गए। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की टीम, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी, महिला कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य संबंधित कार्मिक भी उपस्थित रहे।
महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रतिभागियों को वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र डाउनलोड कराए गए, जिससे लोगों में अभियान के प्रति सक्रिय सहभागिता बढ़े।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमुदाय ने बाल विवाह के उन्मूलन हेतु सामूहिक रूप से सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल निराश्रित एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किया।


