Deoria news, शहीद एक्सप्रेस बस का लोगों ने जगह-जगह चौराहों पर किया स्वागत
Deoria today news
शहीद एक्सप्रेस बस का लोगों ने जगह जगह चौराहे परकिया स्वागत
देवरिया।
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के सम्मान में प्रदेश सरकार द्वारा “शहीद एक्सप्रेस” बस सेवा शुरू किया गया बरहज नगर में बस पहुंचने ही परिचालक और चालक सहित बस का लोगों ने स्वागत किया, इसके साथ ही लोगों ने कप्तान अंशुमान सिंह अमर रहे का नारा लगा रहे थे । बुधवार की शाम लगभग 5 चलने वाली शहीद एक्सप्रेस वे बरहज पहुंची जहां पर लोगों ने फूल मालाओं के साथ बस का स्वागत किया अकुआ से गोरखपुर तक संचालित होगी।
इस अवसर पररवि प्रताप सिंह, बृजेश सिंह उग्रसेन सिंह चंद्रभूषण पांडे, अनमोल मिश्रा, अनुपम मिश्रा, विनय कुमार मिश्रा, राजू सिंह, पट्टू सिंह, बंटी सिंह, राकेश सिंह, उपेंद्र सिंह , उधम सिंह, अशोक सिंह अभय प्रतापसिंह भानु प्रताप सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।



