Azamgarh news:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-ऑफिस के संचालन के संबंध में समस्त अधिकारियों एवं उनके पटल सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

Azamgarh news:विभागीय अधिकारी स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से फाइलों का संचालन ई ऑफिस से करायें-जिलाधिकारी

आजमगढ़ 15 जनवरी– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में ई-ऑफिस के संचालन के संबंध में समस्त अधिकारियों एवं उनके पटल सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया।जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से फाइलों का संचालन ई ऑफिस से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस अधिकारी और कर्मचारियों ने अभी तक ई ऑफिस में लॉगिन नहीं किया है, वे आज ही लॉगिन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लॉगिन न करने वाले सबसे अधिक लंबित विभागों, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को आज ही जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के साथ बैठकर लॉगिन प्रक्रिया को समझकर तत्काल लॉगिन कराना सुनिश्चित कराएं।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों, मुख्य राजस्व अधिकारी को सभी अधिशासी अधिकारियों तथा रजिस्टार स्टाम्प को सभी उप रजिस्ट्रारों से अनिवार्य रूप से लॉगिन सुनिश्चित कराते हुए फाइलों का संचालन ई ऑफिस के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सामान्य फाइलों तथा छुट्टी आदि के आवेदनों का संचालन ई ऑफिस के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन ऑफिस आते समय एवं ऑफिस से जाते समय लॉगिन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा लॉगिन नहीं किया जाएगा, उनका जनवरी माह का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।इससे पूर्व जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी विज्ञान द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई ऑफिस के संचालन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, मुख्य कोषाधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, एआईजी स्टांप, डीसी मनरेगा, जीएम डीआईसी, जिला उद्यान अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं उनके पटल सहायक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button