आजमगढ़ पुलिस की मुस्तैदी रंग लाई, गांजा तस्करी व अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्त दबोचे

Azamgarh news:The alertness of Ahraula police paid off, two accused arrested for smuggling marijuana and illegal weapons.

अहरौला/आजमगढ़:अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अहरौला पुलिस की सतर्कता और सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की गई प्रभावी कार्रवाई में अवैध गांजा और तमंचे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती देने का कार्य किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि को माहुल चौकी प्रभारी यश सिंह पटेल पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान रूपाईपुर मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अब्दुल उर्फ भूट्टन, निवासी निमनीपार, थाना कोतवाली, जनपद बांदा बताया।वहीं दूसरी कार्रवाई में बुधवार की देर रात बरामदपुर पुलिया के समीप एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया। जामा-तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद बैग से एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। सख्ती से की गई पूछताछ और जांच में बैग से गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन करने पर 10 किलो 300 ग्राम पाया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला अमित मिश्रा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में खलबली मची हुई है, वहीं आमजन ने पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button