Azamgarh news :आजमगढ़ में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, दो वाहन सीज
आजमगढ़ में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, दो वाहन सीज

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़ जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बिलरियागंज और रौनापार थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तथा 14 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा विधिक कार्रवाई की गई।
पहले मामले में बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अवयस्क द्वारा दो पहिया वाहन चलाने का मामला सामने आया। वाहन संख्या UP50 CH 8296 को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया। इस मामले में ₹7,000 का चालान किया गया है तथा वाहन को थाना बिलरियागंज में निरुद्ध किया गया।
दूसरे मामले में रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम अभनपट्टी नैनीजोर निवासी दुर्गेश निषाद पुत्र राम अनुज निषाद को सार्वजनिक मार्ग पर स्टंटबाजी करते हुए पकड़ा गया। आरोपी द्वारा वाहन संख्या GJ05 LW 4168 से स्टंट कर यातायात व्यवस्था बाधित की जा रही थी, जिससे आमजन के जीवन को खतरा उत्पन्न हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में भी मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत वाहन को सीज करते हुए ₹10,000 का चालान किया है। वाहन को थाना रौनापार में निरुद्ध किया गया है।
आजमगढ़ पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अवयस्कों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। पुलिस का कहना है कि स्टंटबाजी जैसे कृत्य न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि स्वयं और दूसरों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।



