Deoria news, मकर संक्रांति के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सहभोज एवं गरीबों में वितरित किया कंबल
Deoria today news
मकर संक्रांति के अवसर पर
नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सभोज एवं गरीबों में वितरित किया कंबल
देवरिया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के तत्वावधान में आज दिनांक 15/01/2026 को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के जरूरतमंद, असहाय एवं गरीब लोगों को कंबल का वितरण किया गया तथा सभी को खिचड़ी का प्रसाद खिलाया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य शीत ऋतु में ठंड से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करना एवं सामाजिक सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना रहा। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। नगर पालिका प्रशासन ने भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।



