Jabalpur news:दिग्विजय सिंह के राज्य सभा छोड़ने और आरएसएस की तारीफ को लेकर बोले सांसद तन्खा

Jabalpur News: MP Tankha spoke about Digvijay Singh leaving the Rajya Sabha and praising the RSS.

ब्रेकिंग न्यूज़ –

 

जबलपुर –

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बयान –

 

दिग्विजय सिंह के राज्य सभा छोड़ने और आरएसएस की तारीफ को लेकर बोले सांसद तन्खा,

 

दिग्विजय सिंह ने बताया है आरएसएस की तरह हम को भी अनुशासन में रहना चाइये : तन्खा,

 

दिग्विजय सिंह जो बोलते है वह करते है दिग्विजय सिंह जब मध्य प्रदेश की सरकार से गए थे उस समय भी उन्होने 10 साल तक किसी भी पद को स्वीकार करने का वादा किया था और वह किया भी : तन्खा,

 

इंदौर इंदौर में हुए दुखद पानी कांड को लेकर बोले सांसद तन्खा,

 

मध्य प्रदेश के लिए यह दुखद बात है कि पानी पीने से 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई : तन्खा,

 

प्रदेश में पानी पीने से लोगों की मौत हो रही है जहरीला सिरप पीने से बच्चों की मौत हो रही है दूसरी तरफ इंदौर में बच्चों को चूहे कतर रहे हैं किस तरह का विकसित भारत की बात हो रही है : तन्खा,

 

भोपाल स्लॉटर हाउस में गाय काटने के मामले को लेकर बोले सांसद तन्खा,

 

स्लॉटर हाउस में गायों को काटा गया यह दुखद बात है जो लोग इसमें शामिल हो उनको सजा मिलना चाहिए : तन्खा,

 

गौ माता हम सब की माता है उनका वध करने वालों को सजा मिलना चाहिए,,,,

 

बाइट – विवेक तन्खा,राज्यसभा सांसद

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button