Deoria news, श्रीमद् भागवत कथा और मंदिर लेकर देवडी गांव में उत्साह, 7 मार्च को कलश यात्रा के साथ होगा कथा का शुभारंभ

Deoria today news

भागवत कथा व मंदिर को लेकर देवड़ी गांव में उत्साह, कलश यात्रा से होगा शुभारंभ।
देवरिया ।
जनपद के बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत देवड़ी गांव में धार्मिक गतिविधियों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। एक ओर जहां श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं दूसरी ओर करीब 400 वर्ष पुराने शिव मंदिर को लेकर भी गांव में चहल-पहल तेज हो गई है।
इस आयोजन से क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बनने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 7 मार्च 2026 को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ होगा। यह कलश यात्रा भागलपुर से निकलकर निर्धारित मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी। 8 मार्च से 14 मार्च तक प्रतिदिन सायंकाल श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया जाएगा, जबकि 15 मार्च को पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन होगा।
कथा वाचन भागवत भाष्कर श्रीकृष्ण चन्द्र शास्त्री (ओझा ), वृंदावन धाम द्वारा किया जाएगा। आयोजन की जिम्मेदारी पंडित शिव शंकर धाम सेवा ट्रस्ट, देवरिया के जिम्मे है। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
वहीं देवड़ी गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर को लेकर भी ऐतिहासिक जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि यह मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है और बंजारों के समय से यहां पूजा-अर्चना होती रही है।
बुजुर्गों के अनुसार सदियों पूर्व एक शिल्पकार ने मंदिर निर्माण शुरू किया था, लेकिन उसके मन में मंदिर की ऊंचाई को लेकर आए भाव के चलते उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद अंधविश्वास के कारण मंदिर का निर्माण अधूरा रह गया और समय बीतने के साथ बंजारा समुदाय के चले जाने के बाद यह भूमि श्रीवास्तव परिवार के अधिपत्य में आ गई,
जो लगातार पूजा-अर्चना करते रहे।
वर्ष 1995 और 2020 में भी प्रयास हुए, लेकिन अंधविश्वास के कारण मंदिर का कार्य पूरा नहीं हो पाया।
अब अंधविश्वासों को तोड़ते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर मंदिर के अधूरे निर्माण को पूर्ण करने साथ कलश यात्रा और भागवत कराने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय में सूबेदार मेजर सत्येंद्र सिंह, वर्तमान ग्राम प्रधान राकेश राजभर, पूर्व प्रधान तारापति सिंह, राजेश यादव, संजय सिंह, उग्रसेन सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, दिनेश सिंह, रमेश सिंह, विवेकानंद मिश्र सहित समस्त ग्रामवासियों की अहम भूमिका बताई जा रही है।
इस अवसर पर उग्रसेन सिंह, संजय सिंह, दिनेश सिंह, राम बड़ाई सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, महातम यादव, प्रमोद मिश्र राजा प्रताप सिंह, देवेंद्र मिश्रा, रविंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button