Azamgarh news:गंभीरपुर में धूमधाम से मनाया गया सुश्री मायावती का जन्मदिन
Azamgarh news:Ms. Mayawati's birthday was celebrated with great pomp in Gambhirpur.

बिंद्रा बाजार/आज़मगढ़।विधानसभा दीदारगंज के ब्लॉक मुहम्मदपुर अंतर्गत गंभीरपुर गांव में गुरुवार को शाम 5 बजे बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आज़मगढ़ मंडल के कोऑर्डिनेटर हरिश्चंद्र गौतम रहे। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य इक़बाल अहमद उर्फ चुन्नू ने की, जबकि संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम अजोर गौतम ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र गौतम ने डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इसके उपरांत केक काटकर सुश्री मायावती का जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर हरिश्चंद्र गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने गरीबों, मज़लूमों, दलितों एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं। उन्होंने कहा कि आज महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे गरीब, मजदूर, दलित और पिछड़ा वर्ग सबसे अधिक परेशान है। उन्होंने बसपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सुश्री मायावती के दीर्घायु की कामना की और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन दबे-कुचले एवं पिछड़े समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया है।मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनाने के लिए अभी से जुट जाएं।कार्यक्रम में गायक कलाकार मेवालाल एवं सुनील रंजन द्वारा सोहर गीत की प्रस्तुति भी की गई।इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिप्रकाश मास्टर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुस्तनीर फराही, इक़बाल अहमद उर्फ चुन्नू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सेचू राम, पूर्व मंडल प्रभारी सुभाष भारती, अवधराज राजभर, तिलकधारी यादव, राधेश्याम बिंद, शंकर कुमार सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



