Deoria news, पत्रकार अवध नारायण मिश्र के मृत्यु पर पत्रकार साथियों ने दी श्रद्धांजलि
Deoria
पत्रकार अवध नारायण मिश्र के असामयिक मृत्यु पर , पत्रकार साथियों ने दी श्रद्धांजलि ।
देवरिया ।
स्थानीय विकास खण्ड भागलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मेर निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अवध नारायण मिश्र का शुक्रवार को असामयिक निधन हो गया। जिससे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सहसा लोगों को विश्वास नहीं हुआ। लोग उनके हसमुख एवं , मृदुल व्यवहार को याद कर शोक व्यक्त कर किया। श्री मिश्र के निधन पर बरहज में पत्रकार साथियों ने 2 मिनट मौन रहकर नगर के लाजपत भवन पर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जिसमें विनय मिश्रा भगवान उपाध्याय बिरजानंद निषाद सच्चिदानंद पांडे अजय पांडे पवन पांडे संजय पांडे बृजेश जयसवाल सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।



