Azamgarh News: स्वराज ट्रैक्टर ऐजन्सी का भव्य उदघाटन लालगंज छावनी पर हुआ*

*सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़*
लालगंज (आजमगढ़) नगर पंचायत लालगंज में स्वराज ट्रैक्टर की नई शाखा का शुक्रवार को यूपी हेड अमित मिश्रा व कृपाशंकर सिंह ने फिता काटकर उदघाटन किया। स्वराज ट्रैक्टर की नई शाखा खुलने से किसानो व स्थानी जनता मे हर्ष का माहौल है। यूपी हेड अमित मिश्रा ने बताया कि हमारी कम्पनी का यही प्रयास रहता है कि हम किसानो को मजबूत ट्रैक्टर दे जिससे किसान अपने खेतो की जुताई आराम से कर सके।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह (उर्फ) सोनू, भूपेन्द्र सिंह मून्ना विधायक बेचई सरोज सत्यप्रिय सिंह, अरविन्द मौर्य, सुनिल सिंह, वृजेश सिंह, सोनू सिंह, रमाशंकर सिंह, मोनू सिंह, संजय सिंह आदि सहित अन्य किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे ।



