Azamgarh news :ग्राम प्रधान को जान से मारने की कोशिश करने वाले 6 आरोपियों के विरुद्ध लगा गैंगस्टर एक्ट एक की हुई गिरफ्तारी
ग्राम प्रधान को जान से मारने की कोशिश करने वाले 6 आरोपियों के विरुद्ध लगा गैंगस्टर एक्ट एक की हुई गिरफ्तारी

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना निजामाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधान को जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली मारने की गंभीर घटना के संबंध में श्रीमान जिलाधिकारी आजमगढ़ एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के अनुमोदन उपरांत दिनांक 27.05.2025 को थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 19/26 धारा 2(ख)(1)/3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत 06 अभियुक्तों
1. सुशील यादव उर्फ बिट्टू पुत्र स्व0बुद्धिराम यादव निवासी चुनहटा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ
2. दुबई यादव पुत्र कनाई लाल यादव उर्फ रामअवध यादव
3.पप्पू पुत्र कनाई लाल यादव उर्फ रामअवध यादव
4. प्रियांशु यादव पुत्र पप्पू यादव
5. अजीत यादव उर्फ मोनू पुत्र स्व0 बुद्धिराम यादव निवासी गण चुनहटा थाना निजामाबाद , आजमगढ
6. प्रवीण यादव पुत्र गिरजाशंकर यादव निवासी बैराडीह थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त गैंग का सरगना अभियुक्त सुशील यादव उर्फ बिट्टू सहित अन्य सदस्यों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विवेचना उ0नि0 राजनरायण पाण्डेय को सौंपी गई।
आज दिनांक 17.01.2025 को थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति-सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गैंगस्टर अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त प्रियांशु यादव को शेरपुर तिराहे से समय लगभग 07:45 बजे गिरफ्तार किया गया।



