Azamgarh news :ऑपरेशन रक्षा’ के तहत स्पा सेंटर, मसाज पार्लर व होटलों की हुई सघन चेकिंग, बाल तस्करी रोकथाम को लिए चलाया जागरूकता अभियान
ऑपरेशन रक्षा’ के तहत स्पा सेंटर, मसाज पार्लर व होटलों की हुई सघन चेकिंग, बाल तस्करी रोकथाम को लिए चलाया जागरूकता अभियान

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
निदेशक, मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी एएचटी के पर्यवेक्षण में ‘ऑपरेशन रक्षा’ विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति (CWC) एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज एवं थाना सिधारी क्षेत्र के नरौली व कस्बा सिधारी में स्थित स्पा सेंटर, मसाज पार्लर व होटलों की सघन चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान कोई भी अवैध गतिविधि नहीं पाई गई। संयुक्त टीम द्वारा संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों को अवैध गतिविधियों से दूर रहने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही आमजन को 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 जैसे महत्वपूर्ण टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया गया।
बाल तस्करी एवं बच्चों के शोषण की रोकथाम हेतु जनपद पुलिस सतर्क व प्रतिबद्ध है।



