Azamgarh news :साइबर फ्रॉड पीड़ित को पुलिस ने कराई धनराशि वापस
साइबर फ्रॉड पीड़ित को पुलिस ने कराई धनराशि वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 17.05.2025 को लिंक पर क्लिक करने से आवेदक के खाते से ₹20,000/- की साइबर ठगी
पीड़ित द्वारा तत्काल NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज
शिकायत के आधार पर थाना मुबारकपुर की साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई
संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर पूरी धनराशि ₹20,000/- वापस कराई गई
साइबर अपराध के प्रति पुलिस की सतर्कता व संवेदनशीलता का उदाहरण
साइबर टीम का विवरण –
नि0अ0 अखिलेश शुक्ल
उ0नि0 आशुतोष मौर्य
का0 रोहित उपाध्याय
म0आ0 प्रियंका तिवारी थाना मुबारकपुर आजमगढ़
साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।



