Azamgarh news :शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत थाना पवई पर दिनांक 17.01.2026 को प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण में थाना पवई पर मु0अ0सं0 0011/2026, धारा 137(2), 87 बीएनएस अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हुआ।
विवेचना के दौरान अभियुक्त सत्यम पुत्र दिलीप, निवासी हमीरपुर, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 17.01.2026 को उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द मय हमराह हे0का0 मंजीत ठाकुर एवं म0का0 सुमन मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत वांछित अभियुक्त की तलाश में मामूर थे।
मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त की उपस्थिति सुलेमापुर क्षेत्र में होने की जानकारी प्राप्त हुई।
सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी की गई।
अभियुक्त सत्यम पुत्र दिलीप को समय करीब 17.40 बजे सुलेमापुर से विधिवत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



