जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मड़ियाहूं में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित

जौनपुर 18 जनवरी, 2026 – जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील मड़ियाहूं के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बसंतु मिश्रा निवासी गोपालापुर, मड़ियाहूं द्वारा उनके खेत में अवैध निर्माण के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बेअंत कुमार निवासी अहमदपुर, मड़ियाहूं द्वारा ग्रामीण सरहद पर दूसरा सरहद बनवाए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सुरजीत कुमार निवासी बीजोरा, मड़ियाहूं द्वारा पक्के रास्ते पर अवैध रूप से निर्माण किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
हरि मंगल प्रजापति निवासी सुरेरी, मड़ियाहूं द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से भूमि विवाद के संबंध में अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित थाना प्रभारी को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्तागण ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि तहसील परिसर में शौचालय की स्थिति ठीक नही होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ता है, जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओे0 को सख्त निर्देश दिया कि 07 दिन की भीतर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी के समक्ष कुल 82 शिकायते प्राप्त हुयी जिसमें से 07 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तथा अवशेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियो को अग्रसारित करते हुए निस्तारण के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 18 जनवरी 2026 को विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यालय खुले रहेंगे, जहां पर बीएलओ, सुपरवाइजर, वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान , कोटेदार, बीएलए एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित आमजन की उपस्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के आलेख्य प्रकाशन और ए0एस0डी0 सूची को पढ़कर सुनाया जाएगा। सभी अध्यापक बीएलओ एप के माध्यम से फॉर्म भरने में सहायता करेंगे। जनपद के सभी अधिकारी अपने-अपने बूथों पर भ्रमणशील रहेंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसे युवा जिनकी आयु 01 जनवरी 2026, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को 18 साल पूर्ण हो रही है ऐसे मतदाता नये मतदाता बनने के लिए अपना फार्म -6 भरकर जमा कर सकते है। फार्म 6 के साथ घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है। फॉर्म-6 नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु, फॉर्म-7 मृतक अथवा नाम विलोपन की आपत्ति हेतु तथा फॉर्म-8 नाम में अशुद्धि, संशोधन अथवा बूथ परिवर्तन के लिए भरा जाएगा।
अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अम्बष्ट की अध्यक्षता में तहसील केराकत के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।



