Azamgarh news :ऑपरेशन रक्षा’ व बालश्रम उन्मूलन के तहत सघन चेकिंग के दौरान 03 बाल श्रमिक मुक्त कराये
ऑपरेशन रक्षा’ व बालश्रम उन्मूलन के तहत सघन चेकिंग के दौरान 03 बाल श्रमिक मुक्त कराये

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
निदेशक, मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बच्चों के दुर्व्यापार (Child Trafficking) एवं बालश्रम की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन रक्षा’ विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19.01.2026 को जनपद आजमगढ़ में प्रभावी कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी, थाना ए0एच0टी0 के पर्यवेक्षण में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHTU) एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना सिधारी एवं थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बैठोली व बद्दोपुर बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान कुल 03 बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया, जिनके परिजनों को मौके पर बुलाकर सेवायोजकों एवं परिजनों को कड़ी चेतावनी दी गई तथा भविष्य में बच्चों से बालश्रम न कराने की सख्त हिदायत दी गई। संबंधित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध बालश्रम अधिनियम के उल्लंघन के संबंध में श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई।
संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों एवं आमजन को बालश्रम न कराने के प्रति जागरूक करते हुए मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट/ढाबों, बेकरी, ऑटोमोबाइल दुकानों, गैराज आदि सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए तथा शासन-प्रशासन द्वारा जारी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 की जानकारी दी गई।जनपद आजमगढ़ पुलिस एवं श्रम विभाग द्वारा बालश्रम एवं बाल तस्करी के विरुद्ध निरंतर सख्त अभियान चलाकर बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।



