Azamgarh news :मिशन शक्ति एवं साइबर क्राइम जागरूकता को लेकर ग्राम पंचायत लहरपार में किया संयुक्त चौपाल का आयोजन
मिशन शक्ति एवं साइबर क्राइम जागरूकता को लेकर ग्राम पंचायत लहरपार में किया संयुक्त चौपाल का आयोजन

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना कप्तानगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लहरपार में आज मिशन शक्ति अभियान एवं साइबर क्राइम जागरूकता के अंतर्गत एक संयुक्त ग्राम चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री विवेक त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में,क्षेत्राधिकारी बूढनपुर श्री अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री जयप्रकाश और महिला प्रकोष्ठ द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
चौपाल के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा से जुड़ी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं, लाभकारी कार्यक्रमों एवं महिलाओं के लिए उपलब्ध टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्री वरुणेश कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामवासियों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करते हुए महिला अधिकारों, सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। तथा उ0नि0 वकील सिंह एवं आरक्षी सर्वेश कुमार द्वारा महीला सुरक्षा से सम्बन्धित टोल फ्री नम्बरों को डिटेल में समझाया गया है पंपलेट का वितरण किया गया।
साइबर क्राइम जागरूकता सत्र में मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा साइबर अपराधों के नए-नए तरीकों एवं उनसे बचाव के उपायों पर सरल एवं प्रभावी ढंग से जानकारी दी गई। जिसके तहत प्रमुख 10 बिन्दुओ को समझाया गया
1️⃣ अज्ञात कॉल/मैसेज से सावधान रहें
अगर कोई बैंक, पुलिस, बिजली विभाग या सरकारी अधिकारी बनकर कॉल करे और OTP/लिंक मांगे—तो तुरंत कॉल काट दें।
2️⃣ OTP किसी को न बताएं
OTP आपकी डिजिटल चाबी है। बैंक, पुलिस या कोई भी अधिकारी कभी OTP नहीं मांगता।
3️⃣ फर्जी लिंक पर क्लिक न करें
लॉटरी, KYC अपडेट, बिजली बिल, GST रिफंड जैसे लिंक अक्सर फ्रॉड होते हैं।
4️⃣ महिलाओं व बच्चियों की ऑनलाइन सुरक्षा
सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो या निजी जानकारी अंजान लोगों से साझा न करें।
5️⃣ सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रखें
मजबूत पासवर्ड रखें और Two-Factor Authentication (2FA) अवश्य चालू रखें।
6️⃣ डिजिटल भुगतान करते समय सावधानी
UPI “Receive Money” के नाम पर पैसे भेजने का ऑप्शन कभी न दबाएं।
7️⃣ फर्जी नौकरी और लोन ऑफर से बचें
घर बैठे कमाई, सरकारी नौकरी, आसान लोन—अधिकतर धोखाधड़ी होती है।
8️⃣ मोबाइल में अनजान ऐप इंस्टॉल न करें
APK फाइल या स्क्रीन शेयर ऐप से आपका पूरा मोबाइल कंट्रोल हो सकता है।
9️⃣ ठगी होने पर तुरंत शिकायत करें
जितनी जल्दी शिकायत, उतनी ज्यादा रकम बचने की संभावना।
10️⃣ राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर याद रखें – 1930
या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामवासियों से अपील की गई कि वे स्वयं सतर्क रहें, डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतें तथा अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी महिला सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। इस संयुक्त चौपाल में ग्रामवासियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही और कार्यक्रम को अत्यंत सकारात्मक एवं सराहनीय प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।
मिशन शक्ति : सुरक्षित महिला, सशक्त समाज
साइबर सुरक्षा : जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव



